जोगणिया धाम प्रभाती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट पुष्कर अजमेर की ओर से महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने के प्रशिक्षण दे रहा है ताकि महिलाओ इन रोज़गार मुखी प्रशिक्षण के माध्यम से अपना रोज़गार खुद चला सके और आत्म निर्भर बन सके। इस क्रम मे महिलाओ को गत माह से निशुल्क ब्यूटी पार्लर कोर्स और राजस्थानी फोल्क डांस तथा ओडिसी नृत्य का प्रशिक्षण पुष्कर की पत्रकार कोलोनी मे ले रहे है। प्रशिक्षण की इसी धारा मे अब महिलाओ को तीन माह का निशुल्क प्रशिक्षण सिलाई कढाई और हर्बल उत्पाद बनाने के लिए दिया जायेगा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्ग की महिलाओ को यह प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद रोजगार के लिए उन्हे अवसर दिलाने की भी कोशिश की जायेगी ताकि वह अपनी रोजी रोटी कमा सके। वर्तमान मे उपलब्ध अस्थाई स्थान पर प्रशिक्षण कार्य दिया जा रहा है। बाद मे स्थाई रोज़गार केन्द्र की स्थापना करके नियमित रूप से प्रक्षिक्षण कोर्स चलाये जा सकेगे। सामाजिक न्यायिक और स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण और संतुलन के लिए भी समय समय पर सेमिनार कार्यशाला आयोजित की जायेगे। ट्रस्ट के सचिव प्रशान्त वर्मा ने बताया की वर्षा ॠतु मे वृक्षारोपण कार्य भी किये जायेगे। वर्तमान मे प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थियो को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र ट्रस्ट के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार एस पी मित्तल साहब के हाथ से वितरित कराये जायेगे।
