प्रभाती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जोगणिया धाम पुष्कर की और से हरियाली अमावस्या के अवसर पर 100 जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन सामग्री सहित श्रावण मास की तीज पर ओढ़नी और मेहँदी के कोण वितरत किये गए | कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं समाजसेवी भंवरलाल, पूर्व विधायक गोपाल बाहेती, पूर्व चेयरमैन दामोदर शर्मा, पार्षद टीकम शर्मा, संसथान के सक्रिय समाजसेवी पूर्व पार्षद संजय जोशी उपस्थित थे | संसथान ने सोमवार को भी अपने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए 100 परिवारों को सुखी राशन सामग्री वितरत की गई | साथ ही महिलाओ को लेहरिये की ओढ़निया और मेहँदी बाटीं गयी
