पुष्कर धाम में स्थित जोगणिया धाम में माघ मास के गुप्त नवरात्रा में सातु बहना धीरनिया की विशेष पूजा उपासना की गयी | इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा दुर्गा सप्तमी पाठ तथा हवन अनुष्ठान किया गया | बसंत पंचमी पर बसंतोत्सव मानकर माताजी की पीला ओढ़ना एवं पीला भोग अर्पण किया गया | माई छठ को महिलाओ ने रातीजगा किया | माई सप्तमी को I.D.S.M.T कॉलोनी मैं दिनभर श्रद्धालु माताजी पूजने वे दर्शन करने आते रहे | महिलाओ ने प्रातः मनगल आरती के बाद से ही माताजी के मेहँदी, मोली,काजल, टीकी, लाख का चूड़ा, पीला ओढ़ना वे पताशे अर्पण कर घर-परिवार सुख समृद्धि एवं स्वस्थ एवं दीघार्यु होने की प्राथना की | पर्व पर दिन के बारह बजे जोगणिया धाम के संस्थापक भंवर लाल जी ने आरती की | सवामण चावल लापसी का भोग अर्पण कर श्रद्धालुओं को वितरत किया | दिन को राम बाबू एंड पार्टी द्वारा ने शानदार भजनो की प्रस्तुति दी | संध्याकाल में माताजी का श्रृंगार आरती की गयी | सोमवार को नवमी भोग अर्पण कर बालिकाओ को भोजन करवाया गया | इसके साथ माई सतमी का महोत्सव समाप्त हुआ |
