कोरोना संक्रमण रोकथाम के तहत लॉकडाउन के कारण भले ही जोगणिया धाम (मंदिर) बंद हो लेकिन पुजारी परिवार के और से प्रतिदिन करीब 500 जरुरतमंदो को भोजन कराया जा रहा है | खास बात ये है की मंदिर प्रांगण में ही भोजन बनाने के बाद पुजारी परिवार वे सहियोगी टीम खाने के पैकिट जरुरतमंदो तक पहुंचा जा रहा है | ज्ञात रहे की कॉलोनी स्तिथ जोगणिया धाम पर प्रतिवर्ष नवरात्री के दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होते है लेकिन लॉकडाउन से कार्यक्रम स्थगित होने के बीच पुजारी परिवार ने सेवा-सरोकार का बेडा उठाया | मंदिर में सुबह शाम भोजन बनाकर जरुरतमंदो को घर-घर जाकर वितरत किया जा रहा है | पुजारी महंत भंवरलाल ने बताया की मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है इससे बढ़कर जीवन में कुछ भी नहीं है | कोरोना रूपी महा संकट की घडी में माता जोगणिया का प्रसाद जरुरतमंदो को उनके घर तक भिजवाया जा रहा है |
