जोगणिया धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की और से स्वर्गीय प्रभाती देवी मेघवंशी की पुण्यतिथि पर शनिवार को राजकीय चिकित्सालय में कम्बल, मास्क व सैनिटाइज़र वितरण किये गए वहीँ कोरोना योद्धा चिकित्साकर्मियों का शाल ओढ़कर सम्मान किया |
I.D.M.S.T कॉलोनी के सामने झुग्गी झोपडी में रहने वाले तथा कच्ची बस्ती के 50 जरूरतमंद परिवारों को गरम कम्बल, फल-सब्जियां व मास्क वितरत कर पुण्यतिथि को कार्तिक महोत्सव के रूप में गयी |
प्रभाती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती चंद्र, प्रशांत वर्मा के अलावा ट्रस्टी इंद्रा सिंह चौहान, खुशबू वर्मा, मृणलिनी सिंह, ट्रस्ट संरक्षक महेंद्र विक्रम सिंह बाघसुरी वे मुख्या संरक्षक श्री भंवरलाल वर्मा, सचिव प्रशांत वर्मा और प्रवक्ता संजय जोशी के नेतृत्व में राजकीय चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. आर के गुप्ता, डॉ. ईश्वर चौधरी, डॉ. अमित यादव नर्सिंग स्टाफ सविता पाराशर, सुनीता पाराशर, अंजू चौहान, नम्रता महावर, सोनल का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया गया | वहीँ मास्क वे सैनिटाइज़र भी उपलब्ध कराया गया |
